फिल्म निर्देशक अरूण नागर ने शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदो को श्रध्दांजलि दी ।
जयपुर (सच्चा सागर) फिल्म निर्देशक अरुण नागर राजस्थान दौरे पर रहे, उन्होंने गुर्जर शहीद स्थल पीपलखेङा दौसा पहुंचकर आरक्षण आंदोलन मे शहीद हुए गुर्जर समाज के शहीदो की शहादत को नमन किया पिछ्ले दिनो नागर मंदिर ट्रस्ट देव धाम जोधपुरिया पहुंचकर भगवान देवनारायण के दर्शन किए थे, निवाई टोंक मे स्थित हरभांवता आश्रम पर पहुंचकर संत बालकानंदगिरी का आशीर्वाद भी लिया ज्ञात रहे अरुण नागर के द्वारा गुर्जर आरक्षण पर आधारित फिल्म "गुर्जर आंदोलन", शराब प्रथा पर आधारित "रिस्कनामा" नाम से फिल्म बनाई गई थी, करोड़ों लोगों ने उन फिल्मों को देखा और सुपरहिट करार दिया । इसके अलावा हाल ही में दहेज प्रथा पर आधारित उनकी नई रिलीज "बल्ली वर्सेस बिरजू" फिल्म सम्पूर्ण भारतवर्ष में धमाल मचा रही है । जोधपुरिया पहुंचने पर अरुण नागर के प्रशंसकों ने जोरदार भव्य स्वागत किया था । मंदिर ट्रस्ट की तरफ से प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया था । फिल्म निर्देशक नागर ने अपने सभी प्रशंसकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर उनके साथ नंदेश गुर्जर, महावीर फौजी, मोरपाल गुर्जर, रवि वर्मा, सागर भाटी व भामाशाह नेपाल सिंह कसाना, भूरा भगत, विष्णु गुर्जर भी मौजूद रहे।
Whether you benefit from the basic titles or one thing extra flashy, you’re certain search out|to search out} one thing you're keen on|you like} at one of many really helpful playing websites above. As lengthy as the slots games ship on the entire factors famous above, the casino might be added to the shortlist here, giving gamers the choice of the very top casinos online. You can {be certain that|ensure that|make certain that} you may get the best slots games and variety of titles for desktop and cellular gaming, nicely as|in addition to} bonus rewards and helpful customer help if 카지노사이트 required.
जवाब देंहटाएं