अच्छी शिक्षा प्राप्त करके परिजनों एवं गुरूजनों का नाम रोशन करे-तिवाडी

अच्छी शिक्षा प्राप्त करके परिजनों एवं गुरूजनों का नाम रोशन करे-तिवाडी


पवन शर्मा 


निवाई. गाम पंचायत डांगरथल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच एवं भामाशाह लालचन्द तिवाडी, सरपंच बजरंगलाल बैरवा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीना बंसन व प्रधानाचार्य पन्नालाल अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। 

मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच एवं भामाशाह लालचन्द तिवाडी ने कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करके माता-पिता व गुरूजनों का नाम रोशन करें। मेहनत व लग्न के साथ कार्य करेें। सफलता निश्चित मिलेगी। उन्होंने कहा कि भविश्य में दृड लक्ष्य लेकर आगे बढे। प्रधानाचार्य पन्नालाल अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय में सिखाए गए अनुभवों को अपने व्यवहार में शामिल करे। सरकार बालिका शिक्षा को महत्व दे रही है। इसके लिए हमारा दायित्व है कि अधिकाधिक बालिकाओं को शिक्षा से जोड़े। उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का है। जिसके लिए कड़ी मेहनत करके भविष्य का निमार्ण करे। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अपने परिजनों की आशाओं में खरे उतरे। मीडिया प्रभारी राकेश गोड ने बताया कि भामाशाह लालचंद तिवाडी द्वारा समारोह में विद्यार्थियों के लिए एक कक्षा कक्ष के निर्माण करवाने की घोषणा की है। जिससे छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने बताया कि समारोह में प्रधानाचार्य पन्नालाल अग्रवाल द्वारा सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए फाइल फोल्डर देकर सम्मानित किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर उपसरपंच गोवर्धन पालीवाल, विधायक प्रतिनिधि अशोक गुर्जर, रामेश्वरप्रसाद तिवाडी, भामाशाह लालाराम पंडा, सीताराम शर्मा, धनश्याम बुनकर, विजय अग्रवाल, विजयकुमार शर्मा, मुकेश चौधरी, सुकेश शालीवाल, तबस्सुम बानो, मीनाक्षी मीणा एवं मीडिया प्रभारी राकेश गोड ने भी विचार व्यक्त किए। 

02-निवाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांगरथल में आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को पुस्तके वितरीत करते हुए अतिथि।

02-निवाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांगरथल में आयोजित समारोह में सांस्$कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देते हुए छात्र-छात्राएंको पुस्तके वितरीत करते हुए अतिथि।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने