*सखा संगम वार्षिकोत्सव का आयोजन*
देवली उप खण्ड के गांवड़ी पंचायत के पुनर्वासअम्बापुरा में राज्य सरकार के निर्देशानुसार सखा संगम व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अथिति गांवड़ी सरपंच बजरंग लाल धाकड़ रहे एवम
विशिष्ट अथिति मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोती लाल ठागरिया ,मुख्य अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा व राजीव शर्मा शिव महा विद्यालय के एम डी शिवजी राम चौधरी पीईईओ दयाल राम मीणा भामाशाह के पी सिंह व अम्बालाल मीणा रहे। कार्यक्रम की
अध्यक्षता प्रधानाध्यापक महावीर प्रसाद कारपेंटर ने की इस अवसर पर गत सत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों, अध्यापकों का सम्मान किया गया। व विद्यालय में रंग रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दोहरान भामाशाह विद्यालय विकास में आर्थिक सहयोग किया ।इस पर प्रधानाचार्य ने सभी अथितियों का स्वागत किया इस अवसर पर अध्यापक ओम प्रकाश वर्मा,राजेश पारोता रूप शंकर महावर,शीमला वर्मा,सविता गोयल पवन गौतम आदि उपस्थित रहे।