अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक टेक्ट्रर सहित लावारिस ट्राली जप्त, शांतिभंग मे दो गिरफ्तार
अलीगढ़ (सच्चा सागर ) पुलिस अधीक्षक जिला टोंक व अति०
पुलिस अधीक्षक टोंक , वृत्ताधिकारी उनियारा के निर्देशन में मन
थानाधिकारी नरेन्द्र सिहं उ.नि मय जाप्ता रुममकेश कानि.54 मय बनवीर कानि. 363, हरिओम कानि.395
के अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम की कार्यवाही हेतु सहादत नगर जाने वाले कच्चे रास्ते पर तन सहादत नगर
पर नाकाबन्दी की गई । इस दौरान नाकाबन्दी कर एक ट्रेक्टर ट्रोली अवैध बजरी से भरी हुई को
अन्तर्गत धारा 379 मौके पर बतौर वजह सबूत जरिये फर्द जप्त कर
कब्जा पुलिस लिया । ट्रैक्टर का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया काफी तलाश करने पर भी
नही मिला । थानाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि बाद में कार्यवाही के मौके से रवाना होकर अज्ञात ट्रेक्टर चालक की तलाश करता हुआ सहादत नगर
होता हुआ ग्राम सहादत नगर के बाहर की तरफ आते समय रास्ते पर एक खाली ट्रोली बिना नम्बरी
मिली । उक्त ट्रोली अदावाकृत होने से मौके पर
धारा 38 पुलिस एक्ट में जरिये फर्द जप्त किया । तत्पश्चात गश्त करता हुआ कंजर बस्ती खेडली पहुंचा जहां दो
व्यक्तियों द्वारा जाति मंग करने पर .अनमोल पुत्र राधामोहन जाति कायस्थ उम्र 21 वर्ष निवासी इन्द्रा गांधी
नगर सेक्टर 07 जगतपुरा जयपुर ,चेतन पुत्र महेश पालीवाल जाति पालीवाल उम्र 21 निवासी समिधी पुलिस
थाना करवर जिला बुन्दी को मोके पर ही अपराध धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया ।
अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक टेक्ट्रर सहित लावारिस ट्राली जप्त, शांतिभंग मे दो गिरफ्तार
0