निवाई (सच्चा सागर ) मनीष त्रिपाठी जिला पुलिस अधीक्षक जिला टोंक के
आदेशानुसार सुभाषचन्द मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय टोंक के
निर्देशानुसार रूद्रप्रताप शर्मा वृताधिकारी निवाई के निकट सुपरविजन में
मन प्रहलाद सहाय पु.नि. थानाधिकारी निवाई सदर द्वारा टीम घटित कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । थानाधिकारी निवाई थाना सदर ने बताया कि
प्रधान सिंह पुत्र
प्रभू सिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी ग्राम नगर थाना निवाई सदर जिला
टोंक को अजीत सिह हैड कानि. 228 मय जाप्ते के द्वारा ग्राम राहोली से
नगर जाते समय रास्ते में 04 लीटर अवैध हथकड शराब ले जाते हुये को गिरफ्तार
किया गया व 04 लीटर अवैध हथकड शराब जप्त की गई।
Tags
टोंक