जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को जानकारी दी

देवली। रालसा एक्शन प्लान के अनुसार बुधवार को विश्व एड्स दिवस के मौके पर तालुका विधिक सेवा समिति देवली की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति सचिव पारस जैन ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता आलोक कुमार शर्मा ने लोगों को एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व एड्स दिवस पहली बार 1988 में आयोजित किया गया। उक्त दिवस आयोजित करने का उद्देश्य एचआईवी या एड्स से ग्रसित लोगों की मदद कर रोग से जुड़े मिथ्यो को दूर करते हुए लोगों को शिक्षित व जागरूक करना है। इसके अलावा असमानताओं को खत्म करने, एड्स को मिटाने तथा वर्ष 2030 तक उक्त रोग खत्म करने के लक्ष्य के बारे में बताया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने