देवली। नगर पालिका मंडल देवली में बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुदान वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हरीशचंद्र मीना के स्वागत के साथ हुई। इस दौरान विधायक ने घुमंतू जाति (गाड़िया लुहार) परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण के लिए राशि की पहली किस्त सौपीं। विधायक ने 70 में से 44 परिवारों को प्रथम किश्त के रूप में 26 लाख 40 हजार की अनुदान राशि वितरित की। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में 70 परिवारों को पट्टे जारी किए गए थे। इन परिवारों को योजना में शामिल कर नगरपालिका में राशि स्थानांतरित की गई। इसके अलावा पट्टे से वंचित रहे 15 परिवारों को आगामी एक पखवाड़े के भीतर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व पार्षद नाथू लुहार की अगुवाई में समाज के लोगों ने विधायक का स्वागत भी किया। इसके बाद विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत रिकॉर्ड 180 पट्टे वितरित किए। इसके अलावा नामांतरण, निर्माण स्वीकृतिया का भी वितरण किया। विधायक ने अपने संबोधन में अधिकाधिक लोगों को उक्त शिविर का लाभ लेने की बात कही। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचंद जैन, प्रधान गणेशराम जाट, पार्षद भीमराज जैन, सत्यनारायण सरसड़ी, दुर्गेश साहू, रामनिवास मीणा, कांग्रेस नेता शानू अब्बासी, चांदमल जैन, आकाश कंचल सहित लोग उपस्थित थे।
आवास निर्माण के लिए 44 परिवारों को मिली प्रथम किस्त, 180 लाभार्थियों को मिले पट्टे
0