सिंधी समाज ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर भूखंड दिलवाने की मांग की

सिंधी समाज ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर भूखंड दिलवाने की मांग की
देवली । स्थानीय सिंधी समाज ने बुधवार को देवली आए क्षेत्रीय विधायक हरीशचंद्र मीना को नगर पालिका कार्यालय में ज्ञापन सौपकर समाज के मंदिर व धर्मशाला निर्माण के लिए भूखंड दिलाने की मांग की है। समाज के विनोद धर्मानी ने बताया कि वर्ष 2004 के तत्कालीन नगर पालिका बोर्ड ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सिंधी समाज को गौरव पथ स्थित गांधीनगर में एक भूखंड समाज के मंदिर व धर्मशाला निर्माण के लिए स्वीकृत किया। इस दौरान कई अन्य समाजों को भी भूखंड आवंटित किए गए। आवंटन के बाद समाज ने वर्ष 2004 में ही भूखंड की एवज में राशि जमा करा दी। इसके बावजूद अभी तक समाज के नाम भूमि आवंटन की रजिस्ट्री नहीं हुई है। जबकि वर्ष 2016 में अपर न्यायाधीश टोंक ने एक आदेश जारी कर उक्त भूमि किसी अन्य को नहीं देने, साथ ही विक्रय नहीं करने तथा निर्माण नहीं करने के आदेश दिए। ज्ञापन में समाज के लोगों ने आवंटित हुए भूखंड की रजिस्ट्री कराकर अधिकार दिलाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने में अनिल, सुनील माधवानी, राजकुमार, नानकराम, दौलत खत्री, सनी खत्री, मोहन खत्री, हितेश धर्मानी, विजय सहित समाज के कई लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने