*
राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू टोंक में श्री अबूबकर नक़वी जी पूर्व चैयरमेन वक्फ़ बोर्ड व प्रांतीय प्रतिनिधि प्रमोद स्वर्णकार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला संरक्षक श्री बदरुद्दीन खान, शिक्षाविद श्री आबिद अलीअरबी प्रदेश महिला मंत्री श्रीमती आशा भटनागर, जिला अध्यक्ष श्री हंसराज मीना, जिला मंत्री श्री अख्तर हुसैन के सानिध्य में शुभारंभ हुआ।
अबूबकर नकवी ने समारोह में कहा कि मुल्क से मोहब्बत करने की राह दिखाई। मातृभूमि का कर्ज व फर्ज अदा करने का आह्वान किया । राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रवाद की अवधारणा की व्याख्या की। कार्यक्रम के अध्यक्ष
प्रमोद स्वर्णकार ने कहा कि बच्चों में ईश्वर की झलक देखें, उनसे पुत्रवत प्रेम करें। इनके भीतर झांके देखें कि ये गुरु से क्या अपेक्षाएं व आशाएं रखते है । उन पर खरा उतरने के लिए अपने आपको समर्पित करें।
देवली अध्यक्ष परशुराम जाट ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने की आवाज उठाई।
अतिथियों के साथ मे संघटन से जुड़े जिले के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शैक्षिक चिंतन कर अपने विचार व्यक्त किये। सम्मेलन में जिले से आये विभिन्न शैक्षिक समस्याओं का पैनल बना कर प्रदेश संघटन व सरकार तक भिजवाने की तैयारियां चल रही है।