उनियारा टोंक
सड़क दूर्घटना में बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत
पुलिस ने मृतक युवक के शव कब्जे में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सोपा, पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
सलीम खाँन
अलीगढ़,(सच्चा सागर)। अलीगढ़ थाना क्षेत्र में टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात को सड़क दूर्घटना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना अलीगढ़ पुलिस मोके पर पहुँची। पुलिस ने मृतक युवक के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। हालांकि पुलिस इस सड़क दूर्घटना को बाईक के सामने गाय आने से हुई दूर्घटना में बाईक सवार युवक मौत होने का अनुमान लगा रही है। जबकि मृतक युवक के भाई मोतीलाल मीना सहित परिजन इस सड़क दूर्घटना को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत होने की आंशका जताते हुए पुलिस से मामले की उचित जाँच करने की मांग कर रहे है। पुलिस के अनुसार सड़क दूर्घटना में बाईक सवार मृतक युवक सीताराम (26) पुत्र भजनलाल मीना निवासी उखलाना तहसील उनियारा टोंक है। शनिवार रात को मृतक युवक सीताराम मीना निवासी उखलाना सहीदाबाद (चौरू) से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर बाईक से अपने गाँव उखलाना आ रहा था। इसी दौरान अलीगढ़ के टोंक-सवाईमाधोपुर नेशनल हाईवे पर ग्लोबल आईटीआई केन्द्र के पास सड़क दूर्घटना में बाईक सवार एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची अलीगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अलीगढ़ अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि टोंक-सवाई माधोपुर नेशनल हाईवे पर ग्लोबल आईटीआई के पास बाइक सवार युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा है। लाश मिलने पर लोगों में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर अलीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना के बाद शव को अलीगढ़ अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। मोबाइल की मदद से मृतक की पहचान की गई। मृतक की पहचान सीताराम मीणा (26) पुत्र भजनलाल मीना निवासी उखलाना निवासी तहसील उनियारा जिला टोंक के रूप में हुई। बाईक सवार मृतक युवक के दो छोटे पुत्र भी है। जिन पर पिता का छाया उठ गया। सड़क दूर्घटना बाईक सवार युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस ने सड़क दूर्घटना में बाईक सवार युवक की मौत के मामले की जाँच करते हुए वारदास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाल रही है। इधर अलीगढ़ पुलिस थानाधिकारी गोपालसिंह राणावत ने बताया कि सड़क दूर्घटना में बाईक सवार युवक की मौत के बाद परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के मामले में जाँच शुरू करते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी।
फोटो-केप्शन अलीगढ़। मृतक बाईक सवार युवक सीताराम मीना निवासी उखलाना तहसील उनियारा जिला टोंक।