कोई टाइटल नहीं

सेवा  भारती  द्वारा आज कृषि मंडी स्थित महादेव मंदिर में किया गया कन्या पूजन का कार्यक्रम

मालपुरा। सेवा भारती द्वारा आज कृषि मंडी स्थित महादेव मंदिर में कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 61 कन्याओं का पूजन कर भोजन प्रसादी वितरित की गई, सेवा भारती समिति से रमेश शर्मा वैद, मधुसूदन पारीक, गिरधारी आगीवाल साथ ही सेवा कार्य का लाभ रजनीश मेंदवास्या, योगेश स्वामी , हनुमान गुर्जर, दीपक सैनी सहित अन्य ने प्राप्त किया।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने