कोई टाइटल नहीं

रामदोज  महोत्सव  के  अंतर्गत समाज कि मेघावी प्रतिभाओं का किया सम्मान

मालपुरा। अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा मालपुरा के तत्वाधान में रामदोज महोत्सव पर केकड़ी रोड़ रामद्वारा में मेघावी छात्र छात्राओं एवँ निर्वाचित जन प्रतिनिधि का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रणव विजयवर्गीय आई एस सलेक्शन में ऑल इंडिया 65 वीं रैंक पधारे। टोंक प्रदेशाध्यक्ष कमलेश विजय, स्थानीय सभा अध्यक्ष हनुमान प्रसाद, महामंत्री कैलाश विजय, मंत्री दिनेश विजय, रामअवतार कापड़ी, विष्णु विजय, राकेश विजय, रोहन बोरा, विजयशंकर विजय, मुकेश विजय, प्रदीप पाटोदी ने स्वागत सम्मान किया। कुल 40 प्रतिभाओं का स्मृति चिन्ह ओर प्रमाण पत्र देकर सम्मानीत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने