कोई टाइटल नहीं

आज  शनिवार को 15 केंद्रों पर कोविशिल्ड व 10 केंद्रो पर होगा कोवेक्सीन का टीकाकरण

मालपुरा। बीसीएमओ डॉ संजीव  चौधरी व डॉ नासिर ने बताया कि आज सीएचसी मालपुरा, डिग्गी टोरडी, लावा, लांबाहरिसिंह, सोडा, नगर, कलमंडा, पचेवर चांदसेन, गणवर, बरोल, केरिया मलिकपुर, पारली में कोविशिल्ड की डोज लगाई जाएगी तथा पुराना अस्पताल मालपुरा, डिग्गी, टोरडी, धोली, लाम्बाहरिसिंह, सोडा, कचोलिया, डूंगरिकला, पचवेर, कडीला में कोवेक्सीन की डोज लगाई जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने