कोई टाइटल नहीं

प्रशासन  शहरों  के  संग  अभियान  में अधिशासी अधिकारी   द्वारा   स्टेट  ग्रांट  पट्टो  में  अनाधिकृत मनमानी से पार्षदो में आक्रोश

मालपुरा। पालिका पार्षद मोहम्मद अतीक, राकेश सैनी, महेन्द्र सिंह, युधिष्ठिर सिंधी ने मुख्यमंत्री स्वायत्त शासन विभाग को ईओ की मनमानी की शिकायत प्रस्तुत कर अवगत करवाया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के अनुरूप सभी नागरिकों को स्टेट ग्रांट पट्टे की स्वीकृति है बावजूद ईओ अपने अनुसार मनमानी करते हुए किसी भी स्टेट ग्रांट के पट्टे एवं पानी बिजली से संबंधित एनओसी, आदि कार्यों को किसी भी प्रकार से अवैधानिक नही होने के बावजूद स्वीकृति प्रदान नहीं की जा रही है जिससे जनमानस पर भारी आक्रोश व्याप्त है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने