जारी नही हुआ एक भी स्टेट ग्रांट का पट्टा
ईओ की मनमानी के चलते प्रशासन शहरों के संग अभियान आज पहले दिन हुआ टॉय टॉय फिस, 
मालपुरा नगरपालिका ईओ अनिल झिंगोनिया की हठधर्मिता से शहरवासियों को नही मिला प्रशासन शहरो के संग अभियान का लाभ। पालिका उपाध्यक्ष पवन मेहन्दवास्या ने खेद व्यक्त करते हुए बताया की राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजना से आमजन को स्टेट ग्रांट के पट्टो से लाभान्वित करना था। लेकिन पालिका ईओ की तानाशाही के चलते योजना के आज शुभारंभ के अवसर आमजन को लाभ नही मिला । मेहन्दवास्या ने पार्षदगणों के साथ मुख्यमंत्री एवं स्वायत्त शासन मंत्री से मिलकर ईओ की सरकार विरोधी कार्यशैली को लेकर अवगत कराने की बात भी कही ।