कोई टाइटल नहीं

अधिशासी   अधिकारी   द्वारा   स्टेट  ग्रांट  पट्टो  में अनाधिकृत मनमानी से पार्षदो में आक्रोश

मालपुरा। मालपुरा पालिका में हाल ही में आए नये अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार झिगोनिया की कार्यशैली ने महज चंद दिनों में ही जनता के जनप्रतिनिधियों व आमजन को झकझोर दिया है, जहां पार्षदों ने निंदा प्रस्ताव तक ले डाला है,  वार्ड 27 पार्षद राकेश कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री को शिकायत प्रेषित कर अधिशासी अधिकारी मालपुरा की मनमानी रोकने की मांग की है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने