कलमण्डा सरपंच ने अधिशासी अभियंता PWD से मांगी निर्माण कार्यो की स्वीकृति
मालपुरा। कलमण्डा सरपंच राजेश चंदेल ने अधिशासी अभियंता PWD से मांगी निर्माण कार्यो की स्वीकृति, सरपंच चंदेल ने बताया कि कैलाशपुरी से वाया मालुनी होते हुए आमली पुरोहितान तक डामरीकरण गाछीपुरा से कुटका तक सड़क निर्माण कार्य को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने के लिए आदि कार्यो के लिए लेटर हेड जारी कर स्वीकृति मांगी है