निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर आज होगा मालपुरा में आयोजित
रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा आज 29 सितंबर को निःशुल्क मधुमेह जांच | शिविर का आयोजन पंचायत समिति परिसर में आयोजित किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष रोटे. जय नारायण जाट के अनुसार रोटरी इंटरनेशनल द्वारा मधुमेह पराजय अभियान 2021 के अंर्तगत 'एक देश एक दिन एक मिलियन जांच' के तहत शिविर आयोजित कर मधुमेह की जांच कर लाखों लोगों को एक साथ लाभान्वित किया जायेगा। शिविर संयोजक सीताराम वैष्णव ने बताया कि शिविर में क्लब की और से 1000 लोगो की जांच का लक्ष्य रखा गया है। शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे विकास अधिकारी रोटे. सतपाल और प्रधान सकराम चोपड़ा द्वारा किया जायेगा।