आटोली सरपंच ने अधिशासी अभियंता PWD से मांगी निर्माण कार्यो की स्वीकृति
मालपुरा। आटोली सरपंच उमाबिहारी साहू ने अधिशासी अभियंता PWD से मांगी निर्माण कार्यो की स्वीकृति, सरपंच साहू ने बताया कि ग्राम आटोली से डेठानी रोड का डामरीकरण, आटोली से भाभोलाव(अजमेर सिमा तक) डामरीकरण, आटोली पंचायत से बागरिया ढाणी तक 2 किलोमीटर डामरीकरण, आदि कार्यो के लिए लेटर हेड के द्वारा निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति मांगी है