कोई टाइटल नहीं

मालपुरा  कबड्डी क्लब द्वारा 30 सितम्बर को होगा कबड्डी प्रतियोगिता का अयोजन 

मालपुरा । मालपुरा कबड्डी क्लब द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा के खेल मैदान में किया जाएगा आयोजन, प्रतियोगिता में 250 रु एंट्री फीस रखी गई है। विजेता टीम को 5100 व उपविजेता को 2100 रु नगद पुरस्कृत दिए जाएंगे। जांगिड ने बताया सम्पर्क करने के लिए 7073146223, 9460388338 कॉल कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने