राधाकृष्ण मंदिर मे पौष बड़ा प्रसादी लेने पहुंचे श्रदालु



-राजेश सैन



बनेठा (सच्चा सागर) ढिकोलिया ग्राम के राधाकृष्ण जी के मंदिर मे सोमवार को पौषबडा महोत्सव आयोजित किया गया जिसमे महाआरती के पश्चात सैकड़ो श्रृदालुओ ने प्रसादी वितरित की गई । मंदिर अध्यक्ष ब्रजराज सैन ने बताया कि पौषबडा महोत्सव के दौरान सोमवार दोपहर श्री राधाकृष्ण जी की आर्कषक झांकी सजाई गई । इसके पश्चात ग्रामीणो द्वारा सत्संग एंव भजन-कीर्तन, सुन्दर कांड पाठ का पठन किया गया । श्री राधाकृष्ण जी के मंदिर मे पौष बड़ा का महाआरती उतार कर भोग लगाया गया । इसके पश्चात श्रृदालुओ को प्रसादी वितरित की गई । मंदिर परिसर मे पौषबडा प्रसादी लेने के लिए ग्रामीणो की भीड़ उमडी । पौषबडा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मंदिर कोषाध्यक्ष विनोद जैन, किशन जागिंड, महावीर प्रसाद जैन, भाग चंद शर्मा ,कृष्ण शर्मा, रामस्वरूप जागिंड ,जगदीश तिवाड़ी ,पृथ्वी राज सैन, मनोज भाई ,बद्री लाल मीना, हरफूल मीना, मोती लाल सैन, दिलकुश सैन सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने