पीपलू (सच्चा सागर ) तहसील की ग्राम पंचायत कुरेड़ा में बड़ी नहर काला नाडा के पास करीब 1 साल से सरकारी हैंडपंप खराब पड़ा है जिससे आसपास के नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय निवासी महेंद्र मीणा व दिलखुश मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है हेड पंप खराब होने की वजह से पशुपालकों भी जल संकट का सामना करना पड़ रहा है ।
कुरेड़ा में बड़ी नहर के पास 1 साल से खराब पड़ा है हेडपंप
0
