भादडवास में श्री बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ।

 - सुरेश फागणा



चाकसू (सच्चा सागर) ग्राम पंचायत आकोडिया के गांव भादडवास के श्री श्री श्री ग्वाल बाबा स्टेडियम नर्सरी में भाजपा नेता श्रवण लाल बैरवा ने फीता काटकर उद्घाटन किया, समारोह के प्रवक्ता शंकर पोसवाल ने बताया कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है, इसलिए खेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान देना जरूरी है। श्री बालाजी क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भगत जी हरकेश जी  कोतवाल, प्यार सिंह जी  गुर्जर पोसवाल आदि सामाजिक कार्यकर्ता भी  मौजूद थे |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने