टोंक (सच्चा सागर) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मुरादनगर में हुए हृदय विदारक घटना में मृतक पुण्य आत्माओं की शांति के लिए एवं घायल व्यक्तियों की शीघ्र स्वस्थ कामना के लिए ईश्वर से सेन समाज जिला टोंक राजस्थान के लोगों ने नारायणी माता मंदिर परिसर सवाई माधोपुर चौराहा टोंक में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृतक आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया व दो मिनट का मोन रखा साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से सेन समाज के लोगों ने मांग की मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा एवं परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं जिम्मेदार व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है इस दौरान रामस्वरूप सैन, अमीन सैन, सीताराम सैन मेहंदवास, सीताराम सैन बोरडी,सूरज सैन पराना, रविकांत सैन, विष्णु सैन, भगवान सैन लवादर, कुंज बिहारी सैन, राकेश सैन, नरेंद्र सैन, दिलीप सैन, विष्णु सैन, आदि समाज बंधुओं उपस्थित थे।
टोंक जिला सेन समाज ने दी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में मृतको को दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि
0