वनस्थली न्यूज
(सच्चा सागर) जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने रविवार को जौधपुरिया पहुच कर गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण के दर्शन किए देवनारायण मदिंर के मेनेजर रामकरण हरसाना ने बताया कि ग्रेटर मेयर ने रविवार को मंदिर पहुंचकर भगवान देवनारायण के दर्शन करके प्रदेश की खुशहाली की कामना की इस अवसर पर मेयर गुर्जर ने समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा को बढावा देना चाहिए तथा उन्होने कहा कि समाज की सेवा मे मे कोई कसर नही छोडुंगी समाज के उत्थान के लिए जो भी होगा वह कार्य करूंगी । इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह गुर्जर ने मेयर सौम्या गुर्जर को देव दुप्पटा प्रशस्ति पत्र देकर व शाल ओढाकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर महामंत्री सवाई भोज गुर्जर ,लक्ष्मण रग्गल लालाराम ,सीमा गुर्जर,सीताराम गुर्जर सहित अनेक लोग उपस्तिथ थे।
