निवाई- ग्राम भातड़िया स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर दोपहर में भव्य सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया,भक्तो को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए पंगत प्रशादी वितरण की गई
इस अवसर पर रामेश्वर पारीक, गोपाल पारीक, रामकिशन पारीक, ताराचंद पारीक, पवन पारीक, रवि पारीक, हनुमान पारीक, योगेश पारीक,अविनाश पारीक, निशांत पारीक, वंश पारीक, मनोज पराशर, सक्षम पारीक, राजेश कसाना, मुकेश सोनी, मोहित पारीक, दामोदर पारीक, बैणी पारीक, बंशीधर पारीक, बबलू पारीक ,राहुल,मोनु परीक सहित कई भक्तगण मौजूद रहे
