टोंक (सच्चा सागर ) भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रोहित शर्मा ने टोंक जिले का युवा जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर सरकावास को नियुक्त किया यह जानकारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह फुलेता ने दी भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के जिलाध्यक्ष बनने की सूचना पर जिले के लोगो ने बधाई दी रामलाल गुर्जर ने मिङिया से बातचीत मे बताया की
अपने क्षेत्र के किसानो कि समस्या के लिए संघर्षरत रहते हुए उनकी समस्याओ के समाधान हेतु निरंतर प्रयास करेगे ।