राजस्थान का पहला सुपर मल्टी स्पेशलिटी ऑनलाइन कंसल्टेशन का पहला ऑफलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत




विनोद सैन

निवाई (सच्चा सागर ) देवांशू होटल गंगापुर सिटी  के ग्राउंड फ्लोर में की इसकी शुरुआत की गयी है इसके सस्थांपक डॉ हरि सिंह मीणा ने बताया मेरा हमेशा ये उद्देश्य रहता है की कोई भी गांव के  मरीजो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े व समय पर उपचार मिल सके   इसलिए 

इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य सदुर गांवों में सुपर स्पेशलिटी सेवा को उपलब्ध कराना है इसमें संबंधित मरीज़ हमारे सेंटर पर आएगा उसका डॉक्टर द्वारा  हिस्ट्री, एग्जामिनेशन, इन्वेस्टिगेशन करके संबंधित देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर से संपर्क किया जाएगा | जरुरत पढ़ने पर वीडियो कॉलिंग करके उसकी बीमारी का सही डायग्नोसिस बना कर उसको मेडिकल उपचार दिया जाएगा और सर्जरी की जरूरत होने की स्थिति में मरीज को  संबंधित मेडिकल कॉलेज में एक रेफरेंस से भेज दिया जाएगा | जिससे उसको  भटकना नहीं पड़े और सही समय में उसकी सर्जरी हो जाए|

गांवो में  सुपरस्पेशलिटी नहीं होने के कारण उनका विश्वास झोलाछाप, देशी इलाज, और देवी देवताओं के झाड़ू लगाने पर बड़ गया है| यहां तक कि इतना बढ़ गया है कि पहले ये सब नुख़्शे अपनाने के बाद मरीज डॉक्टर के पास आता है और मेडिकल कॉलेज तक  पहुंचने तक तो बीमारी अंतिम चरण में होती हैं फिर चाह के भी अच्छा नहीं किया जा सकता| 

 बीपीएल कार्डधारी, सीनियर सिटीजन, मेडिकल स्टूडेंट और भूतपूर्व सैनिकों  को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा|


 डॉ हरि सिंह ने यह  बताया की मै भी एक किसान परिवार सै हु इसलिए हमेशा यही सोचता हु की किसी को भी कोई परेशानी ना हो इसलिए हम सब ने ये प्लेटफार्म तैयार किया है इस प्लेटफार्म मै लगभग  100डॉक्टर्स की टीम द्वारा लोगों को परामर्श दिया जायेगा  इसलिए सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर्स  को समय समय पर बुलाकर  गांवों  जागरूकता अभियान  भी चलाए जाएंगे| ताकि उनकी सोच और विश्वाश प्रबल हो जाए|

डॉक्टर ऑन डोर ( DOCTOR ON DOOR) का पहला  ऑफ लाइन सेंटर गंगापुर सिटी  में शुरू कर रहे हैं || जिसमें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों एआईआईएमएस नई दिल्ली, पीजीआई चंडीगढ़,पीजीआई रोहतक, एसजीपीजीआई, लखनऊ, टाटा मेमोरियल मुंबई, हेपटिक एंड लिवर इंस्टीट्यूट नई दिल्ली , एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर ,  एआईआईएमएस जोधपुर , बीजेएमसी अहमदाबाद  और विदेश के डॉक्टर्स द्वारा ऑनलाइन परामर्श  कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्थोपेडिक ओंकॉलजी ( हड्डियों के कैंसर), पीडियाट्रिक  हेमतोलॉजी ( बच्चो के खून के कैंसर), आंखों के रोग, नाक कान गला रोग, गठिया रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, बच्चो के रोग  संबंधित परामर्श  निम्नतम शुल्क में दिया  जाएगा|

ऑर्थोपेडिक कंसल्टेशन 

शुरुआती पहले  महीने में टेलीफोनिक परामर्श होगा फिर वीडियो कॉलिंग  करके परामर्श दिया जाएगा|

जिनको भी ऑनलाइन परामर्श करना है अपनी समस्या का विवरण मैसेंजर या टैक्स्ट मेसेज पर  भेज सकते है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने