कल्याणपुरा गांव की महिला ने चांदी के आभूषण लोटा कर दिया ईमानदारी का परिचय

 


हरि शंकर माली

टोंक (सच्चा सागर)दूनी तहसील के चन्दवाड पंचायत के कल्याणपुरा गाँव मे आज अपने पशुओं की देख  रेख व चारा डालने बाड़े मे गई हरबाई बैरवा को एक थैली पड़ी हुई मिली जिसमें चांदी के दो कड़े व कुछ जेवर मिले जो इसने अपनी ईमानदारी दिखाते हुये गाँव वाले व पड़ोसीयों को बताया जो यह जेवर बाड़े के पास मे ही सोपाल बैरवा का मकान है जिसकी पत्नि के निकले बैरवा शक्ति सेना अध्यक्ष राजाराम बैरवा व गाँव की महिलाओ की उपस्थिति मे लाड देवी को अपने ज़ेवर  देकर ईमानदारी निभाई लाढ देवी ने भी मिठाई बाँट कर हरबाई व सभी का मुँह मीठा कराया व धन्यवाद दिया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने