नववर्ष की संध्या से शुरू हुआ सेवार्थभाव का कार्य निरन्तर जारी
.......
मदन कोथुनियां
चाकसू (सच्चा सागर) कड़ाके की ठंड से समूचा क्षेत्र ठिठुर रहा हैं। ऐसे में सर्द मौसम में ठिठुरते लोगों के बीच शासन और प्रशासन पहुँच पाया या नहीं। लेकिन प्रेस क्लब चाकसू के पत्रकारों ने नववर्ष 2021 की शुरुआत एक अनूठे सेवाभाव कार्य से की। प्रेस क्लब चाकसू ने भीषण सर्दी में ठिठुर रहे जरूरमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए अभियान चलाया है। इसमें देर रात तक प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने अनेक लोगों को ऊनी गर्म कम्बल वितरण किये है।
प्रेस क्लब चाकसू से जुड़े वरिष्ठ लेखक व पत्रकार मदन कोथुनियां एवं मुकेश के सिर्रा ने बताया कि इस सेवाभाव कार्य में ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया गया, जो खुले आसमान के नीचे अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। सड़क किनारे या फुटपाथ पर सर्दी में ठिठुरते रात गुजार रहें थे। साथ हीं रैनबसेरा की तलास में भटकते मुसाफिरों को भी चिन्हित किया है।
इस सेवाकार्य अभियान के तहत पहले दिन खासतौर पर घुमन्तु अर्धघुमन्तू गड़िया लोहार, बंजारा समाज के 2 दर्जन से अधिक गरीब जरूरमंद लोगों को ऊनी गर्म कम्बल वितरण किए गए। प्रेस क्लब चाकसू के पत्रकारों ने बताया कि आगे भी इसी तरह से अभियान चलाते रहेंगे। सेवार्थ का कार्य ही मानवता का परम धर्म है।
इस दौरान प्रेस क्लब चाकसू के अध्यक्ष सत्यनारायण चांदा, महासचिव रामस्वरूप सेन, संरक्षक बाबूलाल सैनी, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश के सिर्रा, वरिष्ठ लेखक मदन कोथुनियां, फकरुद्दीन खान, पंकज शर्मा, कैलाश गुर्जर आदि सदस्यों ने सेवाभाव का कार्य किया।
