पालिका अध्यक्ष आशा महावीर नामा द्वारा लगाए गए घटिया किस्म के स्पीड ब्रेकर चंद महीनों में हुए स्वाहा

पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा  द्वारा लगाए गए घटिया किस्म के स्पीड ब्रेकर चंद महीनों में हुए स्वाहा

मालपुरा (सच्चा सागर) नगरपालिका मालपुरा अध्यक्ष आशा महावीर नामा द्वारा विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए अख़बारी सुर्खियां बटोरते हुए लगभग छ माह पहले बिना यातायात मापदण्डों व अत्यधिक संख्या में लगाए गए घटिया किस्म के कई स्पीड ब्रेकर अध्यक्ष महोदया के कार्यकाल से पहले ही स्वाहा हो चुके है। वही कुछ कार्यकाल समाप्ति के साथ समाप्त हो जायेगे। वाहवाही लूटने के साथ ही इस प्रकार भारी मात्रा में किए गए सरकारी पेसो के दुरपयोग की चर्चा शहर में जोरो पर बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर को इसकी जांच के लिए शिकायत भी की जा चुकी है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने