चाकसू एडीएम कार्यालय दूदू करने का विरोध विधायक सोलंकी राजस्व मंत्री से मिले

 


लोकेश कुमार गुप्ता


चाकसू (सच्चा सागर )जयपुर से चाकसू का एडीएम कार्यलय बदलकर दूदू करने का यंहा के वासियो ने विरोध किया है ।इस सम्बंध में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से रूबरू मिले और उनसे मांग की दूदू एडीएम कार्यालय से चाकसू व कोटखावदा को हटाकर वापस जयपुर किया जाए । क्योंकि चाकसू से जयपुर 40 किमी है वही दूदू 80 किमी दूर है इस लम्बी दूरी में क्षेत्र के वासियो को भारी परेशानियों का सामना पड़ेगा और लोगो का समय व आर्थिक भार का नुकसान होगा । गौरतलब है कि शुक्रवार को नगरपालिका परिसर में नवनिर्वाचित बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह आयोजन हुआ था उसमें भी चाकसू के एडीएम कार्यालय बदलने का विरोध किया गया था और जनप्रतिनधियो ने विधायक सोलंकी ने इसकी मांग की थी इस पर मच से ही विधायक सोलंकी ने वापस एडीएम कार्यालय जयपुर करवाने का आश्वासन दिया था ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने