बालाजी के धाम जटावती पर किया पौषबड़ा का आयोजन

 


बोंली (सच्चा सागर) जटावती गांव में स्थित बालाजी महाराज के स्थान पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौषबड़ा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम वासियों एवं पौषबड़ा आयोजन कमेटी के लोगों ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य पौषबडा का आयोजन कर बालाजी महाराज के स्थान पर  प्रसादी का वितरण किया वही हेमराज माली चेतराम सैनी, मुकेश माली, रामअवतार माली बाबूलाल माली, भगवान गुर्जर। सहित कई लोग उपस्थित रहे। वही बालाजी के भक्तों का महाप्रसादी को प्राप्त करने के लिए दिनभर तांता लगा रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने