दतवास(सच्चा सागर) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में छात्र हरिशंकर जांगिड़ का इंस्पायर अवार्ड्स में चयन हुआ।
हरिशंकर जागिड ने स्वचालित सेनेटाईजर मशीन का माडल बनाकर अभिप्रेरित अनुसंधान के लिए विज्ञान में नवोन्मेष उपरोक्त माडल का चयन किया। चयन होने पर छात्र को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र बेनीवाल प्रधानाचार्य श्योप्रसाद मीणा पप्पू लाल बैरवा शिवराज महावर प्रमोद कुमार मिश्रा सहित स्टाफ मौजूद थे।
