शिवराज मीना
टोंक अलीगढ़(सच्चा सागर) मृतक बीमित खाताधारकों के आश्रित परिवारों को बैंक ऑफ बड़ौदा अलीगढ़ शाखा प्रबन्धक ने दस्तावेज तैयार करवाकर 2 जनों को दिलवाई बीमा राशि, इससे पूर्व भी शाखा प्रबन्धक 9 जनों को दिलवा चुके है बीमा क्लेम राशि
- 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र खाताधारक अवश्य कराये स्वयं का जीवन सुरक्षा बीमा - राजेश मीना (बीओबी- वरिष्ठ शाखा प्रबंधक)
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं जीवन सुरक्षा योजना के तहत चंद राशि की प्रीमियम पर बीमाधारक की मृत्यु पर नोमिनी को मिलता है लाखों रुपए की बीमा क्लेम राशि
शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा,(शिवराज मीना)। केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक कमजोर व गरीब परिवारों के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत चन्द राशि का प्रीमियम बैंक खाताधारकों द्वारा जमा कर बीमा धारक की मृत्यु होने पर लाखों रूपयों की राशि का भुगतान उनके नॉमिनी को किया जा रहा है। जो बीमित खाताधारक के मृत्यु व पूर्ण निशक्तता के बाद नॉमिनी परिवार के जीवनदान से कम नहीं है।
अलीगढ बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक राजेश मीना ने बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजना - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व जीवन सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो अलग-अलग बीमा खाताधारक बीमित मृतक कजोड़ गुर्जर निवासी बामनियांं की पत्नी मंजू देवी को जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 200000 (दो लाख) रूपये तथा दूसरे बीमित खाताधारक मृतक मोहनलाल कुमावत निवासी अलीगढ़ की पत्नी नटी देवी को 200000 (दो लाख) रूपये की राशि का चैक नॉमिनी सदस्यों को बैंक शाखा में बुलाकर चैक सौंपे गये है। दोनों मृतक बीमाधारक परिवारों के नामिनी सदस्यों ने दो-दो लाख रूपये की बीमा चैक राशि पाकर परिजनों ने खुशी से बैंक शाखा प्रबंधक व बैंक स्टाफ सहित बैंक की सहयोगी बीमा कम्पनी का धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञातव्य है कि अब तक इस सामाजिक जीवन सुरक्षा योजना के तहत शाखा प्रबंधक राजेश मीणा ने इससे पूर्व भी शाखा के 9 अन्य बीमा खाताधारकों को इस योजना के तहत उनके नामिनी सदस्यों को लाभान्वित किया जा चुका है। गौरतलब है कि शाखा प्रबंधक राजेश मीणा के अलीगढ़ शाखा मेंं आने के बाद ये बीमित 10वेंं/11वें व्यक्ति है, जिनको इस योजना का लाभ मिला। शाखा प्रबन्धक मीणा ने इससे पहले भी जून 2020 माह मेंं भी मण्डावरा निवासी ग्राहक की मृत्यु के बाद उनके परिवार को एक अन्य बीमा योजना में 5 लाख रुपये का बीमा क्लेम दिलवाया था। गौरतलब है कि हाल ही में बीते दिनों 31 दिसम्बर को जिला कलेक्टर टोंक गौरव अग्रवाल ने अलीगढ़ कस्बे की बीआरकेजी बैंक का निरीक्षण करने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का निरीक्षण किया था। इस दौरान शाखा के प्रत्येक सराहनीय कार्य को देखकर जिला कलेक्टर ने शाखा प्रबंधक के सकारात्मक व बेहतरीन कार्य प्रदर्शन की सराहना की थी। वहीं अलीगढ़ बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक राजेश मीणा ने बताया कि वर्तमान में प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में मात्र 12 रूपये एक साल की प्रीमियम राशि ली जाती हैं, जो 18 से 70 वर्ष आयु तक के लिए लागू होती है, जिसमें बीमित खाताधारक की दुर्घटना मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को 2 लाख रूपये की राशि दी जाती हैं। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के खाताधारकों से मात्र 330 रुपए एक साल का लिया जाता है, जिसमें बीमाधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी सदस्यों को 2 लाख रुपये की बीमा क्लेम राशि दी जाती है। साथ ही शाखा प्रबंधक मीणा ने बताया कि इस योजना में प्रथम वर्ष में प्रीमियम राशि बैंक खाते से स्वयं के द्वारा जमा कराई जाती है, उसके बाद खाता चालू होने की स्थिति में बीमा प्रीमियम राशि स्वतः कटती रहती हैं। यदि बीमित खाताधारक के अगले वर्ष जब प्रीमियम का नवीनीकरण होता है, उस समय खाता बन्द होता है या खाते में प्रीमियम कटने योग्य राशि उपलब्ध नहीं होने पर उस बीमाधारक को इस सामाजिक जीवन सुरक्षा योजना के लिए पात्र नहीं माना जाता है। इसी क्रम में बीओबी अलीगढ़ शाखा प्रबन्धक राजेश मीना ने सुरक्षित भविष्य बचत के लिए 18 से 40 आयु वर्ग के खाताधारकों अटल पेंशन योजना करवाने की बात भी कही तथा उन्होंने 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के पात्र प्रत्येक खाताधारकों से सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जीवन सुरक्षा बीमा करवाने की अपील की। इस अवसर पर दोनों नामिनी सदस्यों को बीमा क्लेम राशि का चैक सुपुर्द करने के दौरान वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक राजेश मीना, सहायक सयुंक्त प्रबन्धक महेन्द्र कुमार मीना, राहुल मल्होत्रा, क्लर्क भरतसिंह गुर्जर, मुरारीलाल मीना, हैड कैशियर हरिराम मीना, कर्मचारी धर्मसिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।
