मालपुरा में सास-बहू के राज की चर्चा जोरों पर
मालपुरा (सच्चा सागर) सास का नगर पालिका में तो बहु का ग्राम पंचायत में राज, नगर पालिका चुनाव से ठीक पहले सास पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने दिखाई दरियादिली, बहु सरपंच रेखा नामा के ग्राम पंचायत क्षेत्र बृजलाल नगर में दिखाई दरियादिली, स्वायत शासन विभाग की राशि से पंचायत राज विभाग पर दिखाई मेहरबानी,पालिका की ओर से पंचायत समिति क्षेत्र में 4 करोड़ से अधिक की राशि खर्च का किया ऐलान, जबकि पिछले कई वर्षों से ग्राम पंचायत की ओर से उच्चाधिकारियों से की जा रही मांग, नगर पालिका से कन्वर्जन व विकास शुल्क की राशि लौटाए जाने की जा रही है मांग, लेकिन अब सास के राज में बहू की हो रही है मौज