- सुरेश फागणा
निवाई.(सच्चा सागर) अवैध बजरी की रोकथाम को लेकर अभियान चलाकर दत्तवास थानाधिकारी प्रकिता चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने बजरी के 7 ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त किया है। दत्तवास थानाधिकारी प्रकिता चौधरी ने बताया कि शनिवार को उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर अवैध बजरी खनन व परिवहन करने पर कार्यवाही करते हुए बडागांव में मेदारकला रोड पर बनास नदी से अवैध बजरी भरकर आ रहे 7 ट्रैक्टर-ट्रलियों को जब्त कर थाने में खडा कर दिया। तथा सभी चालकों पर बजरी खनन व परिवहन करने का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
