मालपुरा नगर पालिका ने रेडीमेड शौचालय व सीमेंट कुर्सी की सौगात दे उठाये बाजारी दर से तीगुने भाव के बिल

मालपुरा नगर पालिका ने रेडीमेड शौचालय व सीमेंट कुर्सी की सौगात दे उठाये बाजारी दर से तीगुने भाव के बिल


मालपुरा (सच्चा सागर) मालपुरा नगरपालिका अध्यक्ष आशा महावीर नामा द्वारा विगत महीनों में विकास के नए आयाम स्थापित करते हुए जहा रेडीमेड शौचालय व सीमेंट कुर्सीया जनता को भेंट कर सराहनीय कार्य किया गया था। वही प्रति कुर्सी बाजारी कीमत से तिगुने भाव से बिलों का भुगतान किए जाकर लाखो रूपयो का भ्रष्टाचार किए जाने की जानकारी शिकायत कर्ता के माध्यम से सामने आ रही है। वही इस मामले को लेकर मालपुरा निवासी प्रहलादराय खाण्डल ने बीते दिनों जिला कलक्टर व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत कर जांच की मांग की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने