कीचड़ और दुर्गंध से आसपास के निवासियों का जीना हुआ दूभर


लोकेश कुमार गुप्ता


चाकसू (सच्चा सागर) यहां वार्ड नम्बर 17,18 एवं 19 के मध्य से निकल रहे बड़े नाले की समय बद्ध नियमित साफ सफाई नहीं होने से इस नाले से निकलने वाली 

बदबू एवं दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोगों का जीवन नारकीय हो गया है।नवलखा कालोनी,चमन कालोनी,रावत कालोनी, तिवाड़ी कालोनी, एलबीएस कालोनी एवं नगरपालिका कार्यालय के पीछे रह रहे लोगों की परेशानी का कोई हल नहीं निकल रहा। हमेशा बहते रहने वाला नाला प्रशासन की अनदेखी के चलते अब लोगों के लिए कचरा केन्द्र बन कर रह गया है।रोजाना डाले जा रहे कचरे से नाला अनेक स्थानों पर अवरूद्ध हो गया है।  तिवाड़ी कालोनी एवं एलबीएस कालोनी के पास तो नाला बरसों से क्षतिग्रस्त पड़ा होने से बदबू मारता रहा है।

हर बार चुनाव हो रहे हैं, जीतने वाले पार्षद नाले की सफाई एवं पुनर्निर्माण का वादा करके नगरपालिका में जाते हैं लेकिन पीड़ित लोगों की समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं कर पाता।यहां तक कि वर्तमान विधायक अनेक बार इस नाले का अवलोकन कर चुके, आसपास के निवासियों को आश्वासन दे चुके लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने दबाव के चलते 15-20 टोली कचरे की उठवा कर काम को बंद कर दिया।लोग देखते ही रह गये। समस्या अभी भी वैसे की वैसे ही कायम है।

नवीन बोर्ड का गठन हो चुका है। विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने अपने हिसाब से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बना कर अपने राजनीतिक कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर आला कमान के सामने सम्मान भी प्राप्त कर लिया।अब बारी है नगरपालिका बोर्ड के पार्षदो की । नगरपालिका क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समय रहते समाधान करने की,लोगों को राहत पहुंचाने की।

लोगों ने पुराने दिग्गजो को नकारते हुए नवयुवकों को प्राथमिकता दी है।विधायक पक्ष-विपक्ष को एकजुट कर नगरपालिका क्षेत्र का बहुमुखी विकास करवा सकते हैं। परिवर्तन के साथ लोग धरातल पर काम चाहते हैं। विधायक की कार्यशैली की अब होगी परीक्षा,बोर्ड भी कांग्रेस का एवं सरकार भी कांग्रेस की। जनता को प्रतीक्षा है, समस्याओं के समाधान की एवं क्षेत्र के बहुआयामी विकास की।

फोटो - चाकसू के सौदे नाले की सड़ांध वह बदबू से लोग परेशान

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने