मालपुरा नगरपालिका में करोड़ों रुपयों के घोटालों की एसओजी एसीडी से जांच की मांग
मालपुरा (सच्चा सागर) मालपुरा निवासी प्रहलाद राय ने मालपुरा नगरपालिका में हुए करोडो रुपयों के घोटाले की एसओजी एसीडी से जांच की मांग की। प्रहलाद राय ने बताया कि पालिका अध्यक्ष आशानामा ने नियम कानून को ताक में रख खुलेआम सरकारी पैसो का दुरपयोग किया है।