निवाई, देश में बाल वैज्ञानिकों के चयन के लिए संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल,निवाई की दो छात्राओं का चयन हुआ है। मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमान कुंभाराम चौधरी ने बताया सत्र 2020-21 में विद्यालय की दो छात्राओं कक्षा 10 की छात्रा खुशी मालिक एवं कक्षा 6 की छात्रा इशिका जैन ने इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में चयन करवाकर मॉडल स्कूल निवाई एवं संपूर्ण टोंक जिले का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य महोदय ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में चयनित विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा दस-दस हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी। जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर प्रदर्शनी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने का एक और मौका मिलेगा, जिसमें राज्य स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
मॉडल स्कूल निवाई की दो छात्राओं का हुआ इंस्पायर अवार्ड में चयन।
0
