टोंक -डींएनटी महासभा ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी महासचिव एंव राजस्थान प्रभारी अजय माकन एंव गोविंद सिंह डोटासरा का किया भव्य स्वागत टोंक के छान में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अजय माकन को ज्ञापन सौपकर विमुक्त घुमंतू अर्द्ध घुमंतू जातियों को सत्ता और संगठन में भागीदारी देने एंव गोपाल केसावत “मेवाड “ को राजनैतिक नियुक्ति दी जाए इसको लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने में सुनिल सासी, कुलदीप मालावत, ओम प्रकाश, धर्मेंद्र , नवीन मालावत , आदी लोग मौजूद थे।
विमुक्त घुमंतू अर्द्ध घुमंतू जातियों को सता ओर संगठन में भागीदारी के लिए राजनीति में गोपाल केसावत को बोर्ड अध्यक्ष बनाने के लिए अजय माकन को सौंपा ज्ञापन
0

