सरकारी भूमि से सैंकडों हरे पेड़ काट कर ले गए अज्ञात लोग

सरकारी भूमि से सैंकडों हरे पेड़ काट कर ले गए अज्ञात लोग, 
  • ग्राम पंचायत बेखबर
  • मिलीभगत का संदेह  

    

मालपुरा (सच्चा सागर) एक ओर जहां राज्य सरकार, वन एवं पर्यावरण विभाग पेड को प्रकृति का श्रंगार मानकर आमजन को पर्यावरण संतुलन के लिए पेड लगाने के लिए प्रेरित कर रही है तथा आमजन को जागरूक करने के लिए करोडों रूपए प्रचार-प्रसार पर खर्च कर रही है वहीं इससे उलट एक रोचक नजारा मालपुरा पंचायत समिति की पारली ग्राम पंचायत में देखने को मिल रहा है जहां सैंकडों बीघा सरकारी भूमि से अज्ञात लोगों ने सैंकडों हरे पेडों को काट दिया बल्कि उसे भरकर भी ले गए। खास बात यह रही कि बार-बार ग्राम पंचायत को सूचना देने के बावजूद पंचायत प्रशासन नहीं चेता तथा ना ही कोई कार्रवाई की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने