पलाई (सच्चा सागर)में उनियारा गुलाबपुरा एन.एच.148डी के पास सोहनलाल धाकड़, मांगीलाल धाकड़ के खेत में रखी कड़बी में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग की सूचना मिलने पर कड़बलोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई। जिस पर उनियारा से दमकल और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस,राजस्व कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने दमकल के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से काफी कडबी स्वाह हो चुकी थी। वहीं खेत में रखी कड़बी में आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया।आग लगने से हुए नुकसान की पलाई हल्का पटवारी नरेंद्र बैरवा ने रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।इस दौरान पलाई हल्का पटवारी नरेंद्र बैरवा, उनियारा पुलिस जाप्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो केप्सन15पीएल01,02,03पलाई कस्बें में लगी आग से स्वाह हुई कड़बी,आग को बुझाती दमकल एवं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी-राजस्व कर्मचारी।
