मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु हुआ कैंप का आयोजन


लाई,

पलाई (सच्चा सागर)में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आयोजित कैम्प को संबोधित करते हुए कैम्प प्रभारी गीता मीणा एवं बीएलओ हरिनारायण वर्मा ने कहा कि मतदाताओं को अधिक से अधिक नाम जुड़वाने हेतु आगे आना चाहिए। ताकि समय रहते हुए मतदता सूची में नाम जोड़ा जा सके तथा किसी भी मतदाताओं को कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े।इस अवसर पर दो मतदाओं का नाम जोड़ा गया। वहीं मतदाताओं को जागरूक किया गया।इस दौरान कैम्प प्रभारी गीता मीणा, बीएलओ हरिनारायण वर्मा, मंजू जैन, हेमलता,बैनी प्रसाद,उगन्ता, मुरारी, प्रहलाद सहित आंगनबाड़ी कर्मी एवं मतदाता एवं ग्रामीण मौजूद थे। 

फोटो कैप्शन 15पीएल04,05,06पलाई में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आयोजित कैम्प में उपस्थित पदाधिकारी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने