मालपुरा (सच्चा सागर) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की स्वशासी संस्था के नेहरू युवा केन्द्र,टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के निर्देशानुसार चल रहे युवा मण्डल विकास अभियान के तहत मंगलवार को युवा मण्डलों का गठन किया गया ।
मालपुरा एन.वाई.वी. नरेन्द्र कुमार वर्मा, पुष्पेन्द्र तिवाड़ी ने बताया कि नये युवा मण्डलों का गठन किया गया।
साथ ही पुराने युवा मण्डलों का नवीनीकरण किया गया।
युवा मण्डल विकास अभियान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नरेन्द्र कुमार वर्मा ने युवा मण्डलों को नेहरू युवा केन्द्र की वार्षिक कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। वही पोस्टर के माध्यम से कोविड-19 महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
