देवली (विनोद धर्माणी)
जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के पुनः नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरीवल्लभ मेघवाल शनिवार को देवली पहुंचे
जहां पत्रकार संघ के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। जार के देवली उपखण्ड महामंत्री मनीष बागड़ी ने बताया की जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर हरीवल्लभ मेघवाल के द्वारा निर्वाचित होने पर वे पहली बार देवली पहुंचे । देवली से बीसलपुर सर्किट हाउस में पत्रकार संघ के सदस्यों ने उपखंड अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया । इस दौरान उनके साथ जार के संरक्षक रिछपाल पारीक का भी माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया । प्रदेशाध्यक्ष हरीवल्लभ मेघवाल ने सभी पत्रकारों को एकजुट रहने के लिए कहते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द ही लागू करवाने की बात भी कही । स्थानीय पत्रकार संघ ने वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार करनानी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर कर उन्हें भी बधाई दी। इस दौरान जार के जिला उपाध्यक्ष नोरत मल नामा, कमलेश वैष्णव, चेतन वैष्णव, चेतन शर्मा, दिनेश बाबर, विनोद धर्मानी, अनिल शर्मा, बृजेश भारद्वाज व गजानंद मेघवाल सहित देवली थानाधिकारी राजूराम भी मौजूद रहे ।
