रावणा राजपूत समाज ने एएसपी को सौपा ज्ञापन


मालपुरा (सच्चा सागर) तिलाजु में महिला के साथ मारपीट के मामले में रावणा राजपूत समाज ने शुक्रवार को अति. पुलिस अधीक्षक मालपुरा को ज्ञापन सौप आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की । पूर्व में बीते दिनों तिलांजू गांव में महिला के साथ हुए मारपीट के मामले में रावणा राजपूत समाज ने मालपुरा अति. पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। रामस्वरूप राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 नवम्बर 2020 को गांव के ही प्रभावशाली लोगो द्वारा महिला से   मारपीट की थी। जिसका विडिओ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वही इस मामले में  थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया था।  लेकिन कार्रवाई के अभाव में आरोपी  अब तक भी खुले में बेख़ौफ़ घूम रहे है । तथा आए दिन धमकियां दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने