डॉ.व्यास चाईल्ड केयर द्वारा नि :शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कल

डॉ.व्यास चाईल्ड केयर द्वारा नि :शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कल


मालपुरा (सच्चा सागर) सुभाष सर्किल स्थित रेखा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल (रोहिणी) में कल निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जायेगा। डॉ. सुरेंद्र व्यास शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल जयपुर ( पूर्व चिकित्सक राजकीय अस्पताल अजमेर) द्वारा दी जाएगी नि: शुल्क चिकित्सक सेवा, साथ ही बुखार ,जुखाम,खांसी की दवाईया नि: शुल्क वितरण की जाएगी। मानसिक व शारीरिक विकास न होना,कद न बढना व वजन मे कमी,भूख न लगना,शरीर कमजोर लगना, बार-बार निमोनिया होना,अस्थमा एवं एलर्जी की समस्या,बार- बार जुकाम-खांसी,नाक से पानी और छीके आना सहित अन्य बीमारियों की नि: शुल्क परामर्श सेवा दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने