नीरज कुमार राजोरिया
झिलाय (सच्चा सागर) उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा टोंक के तत्वावधान में ग्राम पंचायत बस्सी में मंगलवार को फार्म फील्ड स्कूल पर एक दिवसीय गैहूं फसल प्रदर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया जिसमें कृषकों को गेंहूं की उन्नत तकनीक की जानकारी दी कृषि अधिकारी कजोड मल गुर्जर ने बताया कि वैज्ञानिक ढंग से खेती करने के लिए कृषि विभाग द्वारा जारी 21 मूलमंत्रो का पालन करना जरूरी है , जिसके तहत गर्मी में गहरी जुताई , बुवाई से पूर्व बीजोपचार , प्रमाणित बीज , गेंहूं में क्रान्तिक अवस्था में सिचाई , खरपतवार नियन्त्रण , गैहूं में लगने वाले रोग एवं कीट की रोकथाम के लिए समन्वित कीट प्रबन्धन को अपनाना जरूरी है । इस अवसर पर कृषकों को जल बचत हेतु सिचाई पाइप लाइन , फार्म पौण्ड , फव्वारा संयन्त्र के अधिक से अधिक उपयोग करने , खेती री बांता अखबार के सदस्य बनने एवं कृषि विभाग के टोल फ्री पर कृषि से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी कृषि पर्यवेक्षक भँवरलाल बैरवा ने बताया कि बुवाई से पूर्व बीजोपचार करना आवश्यक है ,, बीजोपचार के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बीजोपचार मशीन रखी हुई है जहां पर किसान स्वयं का बीज एवं दवा ले जाकर निःशुल्क बीजोचार कर सकता है । अवीचर कृषक आशाराम गुर्जर के खेत का भ्रमण कर गेंहू में लगने वाले कीट एवं व्याधि के लक्षण एवं निराकरण की जानकारी दी गई । इस अवसर कृषि पर्यवेक्षक भगवान मीणा,कृषि पर्यवेक्षक गिर्राज वर्मा, हेमराज पोसवाल,कालूराम बैंसला , जगदीश गुर्जर,किशन लाल, तुलसा देवी,इन्दिरा गुर्जर रामकन्या सहित अनेक प्रगतिशील महिला कृषक मौजूद थी।
